

21 अप्रैल यानी आज भी बैंक बंद रहने वाले हैं और किस- किस दिन बैंक बंद रहेंगे ये जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (सोर्स- इंटरनेट)
नई दिल्ली: इस हफ्ते बैंक कई दिनों तक बंद रहे, जिसमें 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती का अवकास रहा तो 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी थी,और आज 20 अप्रैल को रविवार होने की वजह से बैंकिग हॉलिडे रहा। 21 अप्रैल यानी आज भी बैंक बंद रहने वाले हैं। RBI के तरफ से भी इसका ऐलान कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, आज बैंक बंद रहने की वजह ये है कि 21 अप्रैल को गरिया पूजा है, जो त्रिपुरा के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। आज त्रिपुरा में गरिया पूजा के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। बाकी सभी राज्यों में बैंक हर रोज की तरह खुले रहेंगें। त्रिपुरा में बैंक बंद रहने के बावजूद भी वहां के लोग नेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और यूपीआई से लेन देन कर सकते हैं।
गरिया पूजा का महत्व
गरिया का पूजा आदिवासी समुदायों के आपसी सहयोग और स्वयंसेवा की भावना का प्रमाण है। गरिया की पूजा हर साल चैत्र महीने के अंतिम दिन से पूजा शुरू होकर बैसाख महीने के सातवें दिन समाप्त होता है। इस पूजा में बांस से बने बाबा गरिया की प्रतिमा की पूजा की जाती है। माना जाता है कि बाबा गरिया, जिन्हें पिता के रुप में संबोधित किया जाता है, अपने अनुयायियों को स्वास्थ्य, धन और खुशी का आशीर्वाद देतें हैं।
गरिया पूजा की विधि
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पूजा में चावल और चावल से बनी बियर को देवता को प्रसाद के रुप में चढ़ाया जाता है। मुख्य पूजा से पहले के दिनों में, किला नामक स्थान पर एक मेला लगाया जाता है। पूजा का आयोजन ज्यादातर जमातिया समुदाय के सदस्यों के द्वारा किया जाता है। लोग ढोल-बाजे के साथ पारंपरिक गीत गाते हुइ इस त्योहार को मनाते हैं। इसे हरि बुइसू के नाम से भी दाना जाता है, जिसे त्रिपुरा के स्थानीय समुदाय के लोगों के लिए बहुत पवित्र दिन है। यह दिन लोगों को ईष्या, क्रोध को त्याग कर उनकी जगह प्रेम और भाईचारे को अपनाने का संदेश देता है।
अप्रैल में और किस-किस दिन रहेंगें बैंक बंद
अप्रैल का महीना समाप्ति की ओर है बाकी के बचे दिनों में 26 अप्रैल, 29 अप्रैल, और 30 अप्रैल को भी बैंक बंद रहने वाले हैं क्योंकि 26 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार है, और कुछ जगहों पर गौरी पूजा की छुट्टी भी रहेगी,इस वजह से भी बैंक बंद रहेंगें। 29 अप्रैल को परशुराम जयंती की वजह से हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगें। 30 अप्रैल को कर्नाटक में बसव जयंती और अक्षय तृतीया अवसर पर बैंक बंद रहने वाले हैं।