Bureaucracy: रात में IPS को बीच रास्ते में छोड़ गए बॉडीगार्ड और ड्राइवर, जानिये क्या हुआ आगे

पटना से गयाजी जा रहे सीनियर आईपीएस अधिकारी दीपक रंजन के साथ हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..

Updated : 31 May 2025, 2:40 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के पटना से गयाजी जा रहे सीनियर आईपीएस अधिकारी दीपक रंजन के साथ हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। उनके दोनों बॉडीगार्ड और ड्राइवर आईपीएस अधिकारी को बीच सड़क पर छोड़कर कार लेकर आगे बढ़ गए। सड़क किनारे काफी अंधेरा था।  आईपीएस अधिकारी कार नहीं पाकर परेशान हो गए।  अन्य साधन नहीं होने के कारण  पैदल ही चलने का फैसला किया।

क्या है पूरा मामला 

ये जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र की घटना है। विशेष बिहार सशस्त्र बल के कमांडेंट दीपक रंजन को करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। जानकारी के मुताबिक दीपक रंजन शौच के लिए एक पेट्रोल पंप पर रुके थे। उनके दोनों बॉडीगार्ड और ड्राइवर भी उनके साथ उतरे और अपना मोबाइल देखने में व्यस्त हो गए। सड़क किनारे काफी अंधेरा था।

कैसे पहुंचे थाना

जानकारी के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी के पहुंचने से पहले ही दोनों बॉडीगार्ड और ड्राइवर कार लेकर निकल गए। दीपक रंजन का मोबाइल और अन्य सामान कार में ही रह गया था। मौके पर पहुंचने के बाद आईपीएस अधिकारी कार नहीं पाकर परेशान हो गए। अन्य साधन नहीं होने के कारण उन्होंने रात के अंधेरे में पैदल ही चलने का फैसला किया।

फोन आने के बाद रीडर..

जानकारी के मुताबिक, करीब डेढ़ किलोमीटर चलने के बाद वे पास के टेहटा थाने पहुंचे। घटना की जानकारी थाना प्रभारी के मोबाइल से बोधगया बटालियन में मौजूद कमांडेंट के रीडर व अन्य अधिकारियों को दी गई। फिर जहानाबाद पुलिस वाहन से आईपीएस अधिकारी को गयाजी भेजा गया। टेहटा थाने से फोन आने के बाद रीडर ने बॉडीगार्ड को फोन किया।

मामले को लेकर कार्रवाही

बॉडीगार्ड ने बताया कि वह दीपक रंजन के आवास पर पहुंच गया है। ऐसे में जब सही जानकारी दी गई तो वह हैरान रह गया। वहीं इस मामले को लेकर बॉडीगार्ड और चालक दोनों पर कार्रवाई की गई। कमांडेंट के चालक दीपक कुमार व दोनों बॉडीगार्ड को निलंबित कर दिया गया है। तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश भी जारी किया गया है। पूछे जाने पर कमांडेंट दीपक रंजन ने घटना को मामूली बताया। आईपीएस अधिकारी के साथ यह घटना गुरुवार (29 मई 2025) की रात की बताई जाती है।

Location : 

Published :