Site icon Hindi Dynamite News

चौंकाने वाला खुलासा: चवर के पास मिला शराब का गोदाम, पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप

मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के सखरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर चवर के पास छुपाकर रखे गए 362 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए। मौके से एक पिकअप वैन भी जब्त हुई। आधा दर्जन लोगों पर FIR दर्ज की गई है। सभी आरोपियों की तलाश जारी है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
चौंकाने वाला खुलासा: चवर के पास मिला शराब का गोदाम, पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप

Muzaffarpur (Bihar): बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार देर रात मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र अंतर्गत सखरा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

पुलिस को शनिवार की रात लगभग दो बजे गुप्त सूचना मिली थी कि सखरा गांव स्थित चवर के पास एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है। सूचना मिलते ही पारू थाना के दारोगा पुलकित कुमार व सूर्य रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की गाड़ी देखते ही शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

Dehradun News: मूसलधार बारिश से कालसी में बरसाती खड्ड उफान पर, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी

362 कार्टन शराब और वाहन बरामद

पुलिस ने मौके से एक ट्रक पर लदी 362 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। इसके साथ ही शराब की ढुलाई के लिए लाई गई एक पिकअप वैन भी जब्त की गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह शराब बाहर से बिहार में तस्करी कर लाई गई थी और इसे स्थानीय बाजारों में खपाने की तैयारी थी।

आधा दर्जन लोगों पर FIR दर्ज

घटना के संबंध में पुलिस ने छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। पुलिस अब इन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Sonbhadra News: बाजार में खुलेआम तलवार भाजते युवक को देख मचा हड़कंप, कुछ ही घंटों में पुलिस ने धर दबोचा

कार्रवाई की चेतावनी

दारोगा पुलकित कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शराब कारोबार में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी के प्रयास लगातार जारी हैं, लेकिन पुलिस भी सक्रियता दिखा रही है। सखरा गांव में हुई यह छापेमारी प्रशासन की सजगता का उदाहरण है, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन की ओर से ऐसे अवैध कारोबार पर लगातार नजर रखी जा रही है।

 

Exit mobile version