पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर खाली करा लिया गया है। 3 RDX होने की सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं। कोर्ट बंद कर दिया गया है।

कोर्ट परिसर में RDX होने की सूचना (Img- Internet)
Patna: बिहार के पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस को दी गई सूचना में दावा किया गया है कि कोर्ट परिसर के अंदर 3 RDX रखे गए हैं। धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और तत्काल एहतियाती कार्रवाई शुरू कर दी गई।
सूचना मिलते ही कोर्ट प्रशासन ने तुरंत परिसर को खाली कराने का फैसला लिया। कोर्ट में मौजूद जज, वकील, कर्मचारी और आम लोग अपने-अपने चैंबर और कोर्ट रूम से बाहर निकल आए। किसी भी तरह के खतरे को देखते हुए पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सुरक्षा कारणों से कोर्ट में लाए गए कैदियों, गवाहों और मुकदमों से जुड़े अन्य लोगों को वापस भेज दिया गया है। कोर्ट के सभी कार्य तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिए गए हैं। जो लोग कोर्ट परिसर में प्रवेश करने आ रहे हैं, उन्हें भी गेट से ही लौटा दिया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरे कोर्ट परिसर को घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को भी अलर्ट कर दिया गया है।
सिविल कोर्ट प्रशासन ने फिलहाल कोर्ट को बंद रखने का निर्णय लिया है। जब तक पूरे परिसर की जांच पूरी नहीं हो जाती और स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक कोर्ट में किसी भी तरह की न्यायिक कार्यवाही नहीं होगी।
यह पहली बार नहीं है जब पटना सिविल कोर्ट को ऐसी धमकी मिली हो। इससे पहले 16 अक्टूबर 2025 को पटना और बाढ़ सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस समय भी धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
पिछली बार रजिस्ट्रार के आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरा संदेश भेजा गया था। ईमेल में लिखा गया था कि 16.10.2025 को सिविल कोर्ट, पटना परिसर में RDX IED लगाए गए हैं। हालांकि जांच के बाद वह धमकी फर्जी निकली थी।
लगातार मिल रही धमकियों के बाद कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। प्रशासन अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि धमकी देने के पीछे कौन है और इसका मकसद क्या है।
विवादों में घिरें नीतीश कुमार: पटना कार्यक्रम में सीएम की हरकत पर बवाल, इकरा हसन ने बताया शर्मनाक
फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि धमकी वास्तविक है या फिर अफवाह। तब तक पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।