Muzaffarpur: छठ घाटों पर खिला ‘मतदाता जागरूकता’ का रंग, आस्था के साथ जागरूकता का संगम

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर जिले के विभिन्न छठ घाटों को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, जिससे पूरे माहौल में भक्ति और आस्था की अद्भुत छटा दिखाई दी। इस बार मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने इस पर्व को एक विशेष संदेश से जोड़ते हुए मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 October 2025, 7:05 AM IST

मुजफ्फरपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर जिले के विभिन्न छठ घाटों को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, जिससे पूरे माहौल में भक्ति और आस्था की अद्भुत छटा दिखाई दी। इस बार मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने इस पर्व को एक विशेष संदेश से जोड़ते हुए मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया।

जिला प्रशासन की ओर से घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी गई। इस दौरान घाट परिसर में पहले मतदान, फिर जल अर्घ्य” जैसे नारे लगाए गए और मतदाता जागरूकता के बैनर-पोस्टर से घाटों को सजाया गया।

छठ पर्व के अवसर पर नदियों और तालाबों में विशेष रूप से सुसज्जित नावों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें युवाओं और स्वयंसेवी संगठनों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। नावों पर लगे पोस्टर और माइक प्रचार के जरिए लोगों से अपील की गई कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में बिना किसी दबाव और प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (DPRO), जीविका डीपीएम, सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, और सामाजिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों को बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हर एक वोट की अहम भूमिका होती है, इसलिए सभी पात्र नागरिकों को मतदान केंद्र तक पहुंचना चाहिए।

छठ पूजा जैसे धार्मिक पर्व के साथ लोकतांत्रिक जागरूकता का यह अनूठा संगम जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के अभियान से लोगों में मतदान के प्रति जिम्मेदारी की भावना बढ़ेगी।

Location : 
  • Muzaffarpur

Published : 
  • 28 October 2025, 7:05 AM IST