Site icon Hindi Dynamite News

Anant Singh Arrest: बिहार की सबसे बड़ी खबर; मोकामा दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह गिरफ्तार, CID की हुई एंट्री

बिहार के मोकामा में जन सुराज पार्टी समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पूर्व विधायक और NDA प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया। सीआईडी ने जांच संभाली, एफएसएल ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। चुनाव आयोग ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी। इस हत्या ने इलाके में चुनावी तनाव बढ़ा दिया है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Anant Singh Arrest: बिहार की सबसे बड़ी खबर; मोकामा दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह गिरफ्तार, CID की हुई एंट्री

Bihar: बिहार के मोकामा में जन सुराज पार्टी समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक और एनडीए उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पटना पुलिस की टीम ने शुक्रवार शाम बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट से अनंत सिंह को हिरासत में लिया और उन्हें पटना लेकर जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले यह जानकारी मिली थी कि अनंत सिंह जल्द ही खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं। इसी सूचना के आधार पर पटना एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम उनके घर पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया। इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

गोरखपुर में महिला ने रचा गहनों की चोरी का ड्रामा, शाहपुर पुलिस ने 12 लाख के जेवर बरामद किए

सीआईडी ने संभाला जांच का जिम्मा

दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ी। बिहार पुलिस की सीआईडी ने इस केस का जिम्मा संभाल लिया। डीआईजी जयंतकांत स्वयं घटनास्थल मोकामा पहुंचे और जांच की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस की कई टीमें शनिवार को मोकामा में जांच में जुटी रहीं।

एफएसएल ने जुटाए महत्वपूर्ण सबूत

जांच के दौरान बसावन चक में एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण सबूत जुटाए। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों से भी पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठे किए। इसके अलावा मोकामा टाल इलाके से पत्थरों के सैंपल लिए गए। ये वही पत्थर बताए जा रहे हैं जिनसे अनंत सिंह के काफिले पर हमला किया गया था। विशेष बात यह है कि ये पत्थर आम तौर पर मोकामा टाल में नहीं मिलते, बल्कि रेलवे ट्रैक पर उपयोग किए जाते हैं। इस वजह से पुलिस पहले से योजनाबद्ध तरीके से हमला किए जाने की आशंका जता रही है।

Rajasthan: तेज रफ्तार थार ने छीनी चार जिंदगियां, शादी से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा और भतीजी की मौत

चुनाव आयोग ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

मोकामा हत्याकांड और उसके बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने बिहार के डीजीपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

सुरक्षा और चुनावी तनाव

दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उसी दिन आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी की कार पर भी पथराव की घटना हुई, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया। विधानसभा चुनाव से पहले इस हत्या ने राजनीतिक और सामाजिक वातावरण को और अधिक संवेदनशील बना दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे, जिनमें 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि चुनाव तक पूरे इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version