Site icon Hindi Dynamite News

बुलंदशहर के BJP कार्यालय में जश्न: कहीं लड्डू तो कहीं पटाखों से उत्साह, जानें मोदी-नीतीश की जोड़ी पर क्या बोले लोग?

जश्न के दौरान पटाखों की गड़गड़ाहट और हल्के-फुल्के आतिशबाजी ने माहौल और जश्निया बना दिया। कार्यकर्ता एक-दूसरे को गले लगा रहे थे और जीत का जश्न बड़े उत्साह के साथ चला। विकास चौहान ने कहा कि बिहार में जिस तरह से जीत मिली है, वह भाजपा के विकास वादों की दिशा में आगे बढ़ने का संकेत है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
बुलंदशहर के BJP कार्यालय में जश्न: कहीं लड्डू तो कहीं पटाखों से उत्साह, जानें मोदी-नीतीश की जोड़ी पर क्या बोले लोग?

Bulandshahr: बुलंदशहर में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ता ख़ुशी-ख़ुशी जश्न मना रहे हैं, क्योंकि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को पूर्ण बहुमत से जीत मिलने की सूचना आई है। लड्डू बांटे जा रहे हैं, पटाखे फोड़े जा रहे हैं और जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में खास कार्यक्रम रखा गया है जिसमें मोदी-नीतीश के नाम विशेष श्रद्धा जताई जा रही है।

जिले में उत्साह की लहर

बिहार में NDA को मिली मजबूत बढ़त के बाद बुलंदशहर भाजपा जिला कार्यालय में हलचल बढ़ गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी से हाथ मिलाए और एक-दूसरे को लड्डू खिलाते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया। कारण था बिहार में पार्टी उम्मीदवारों का शानदार प्रदर्शन, जिसे लेकर जिले में उत्साह की लहर दौड़ गई।

DN Exclusive: 6 महीने, 6 दावे… और 0 सीटें! PK की ‘जनता की राजनीति’ आखिर क्यों ढह गई? जनसुराज की करारी हार का पूरा पोस्टमॉर्टम

विरोधियों की “जमानत जप्त”

यह कार्यक्रम जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। उन्होंने मंच से कहा कि बिहार में भाजपा-एनडीए ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की तरफ है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पद के चेहरे नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिली है। उन्होंने कहा कि विरोधियों को पराजित कर उनकी “जमानत जप्त” हुई है और यह जनता के अटूट प्रेम का प्रतिबिंब है।

देश में छाई खुशी की लहर

जश्न के दौरान पटाखों की गड़गड़ाहट और हल्के-फुल्के आतिशबाजी ने माहौल और जश्निया बना दिया। कार्यकर्ता एक-दूसरे को गले लगा रहे थे और जीत का जश्न बड़े उत्साह के साथ चला। विकास चौहान ने कहा कि बिहार में जिस तरह से जीत मिली है, वह भाजपा के विकास वादों की दिशा में आगे बढ़ने का संकेत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी की लहर सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रही बल्कि पूरे देश में छाई हुई है।

ये गलतियां महागठबंधन पर पड़ी भारी: एनडीए ने मारी फिर बाजी, तेजस्वी की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका

कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग ला रही

उन्होंने आगे कहा, “हमारे एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच जमीनी स्तर पर लगे हुए हैं। आज उनकी मेहनत रंग ला रही है और बिहार में पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है।”

जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने क्या कहा?

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जीत को प्रतीकात्मक रूप से मिठाई बांटकर साझा किया, साथ ही खुशियों में गीत-संगीत और पार्टी-नारों के साथ जश्न को आगे बढ़ाया। कार्यालय के बाहर तिरंगा और पार्टी झंडे लहराते देखे गए। विकास चौहान ने कहा कि यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि विकास की दिशा में जनादेश है और अब कार्यकर्ता लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे।

जश्न केवल राजनीति-कार्यकर्ताओं तक सीमित नहीं

यह जश्न केवल राजनीति-कार्यकर्ताओं तक सीमित नहीं रहा, आसपास के मोहल्लों से भी लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उमंग के साथ लड्डू खाए और पटाखों की चमक-धमक में शामिल हुए। पार्टी ने कहा है कि आने वाले दिनों में इस जीत को जनहित के कामों से मूर्त रूप देना उनकी प्राथमिकता होगी। कुल मिलाकर बुलंदशहर जिला कार्यालय में मना यह जश्न दिखाता है कि पार्टी कार्यकर्ता बिहार में मिली जीत को सिर्फ राजनीतिक सफलता नहीं बल्कि विकास-विजन की पुष्टि के रूप में देख रहे हैं। अब आगे का संघर्ष यही है कि इस जीत को जमीन पर बदला जाए और जनादेश की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम हो।

Exit mobile version