Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Chunav Phase 1 Voting: बिहार में प्रथम चरण का मतदान शुरू, 18 जिलों में 121 सीटों का जानिये समीकरण

बिहार में आज 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग के लिये हर जगह सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। गुरूवार को हो रही वोटिंग में कई प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इस रिपोर्ट में जानिये मतदान की पूरी खबर
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Bihar Chunav Phase 1 Voting: बिहार में प्रथम चरण का मतदान शुरू, 18 जिलों में 121 सीटों का जानिये समीकरण

Patna: बिहार की राजनीति के लिये गुरूवार का दिन बेहद अहम है। बिहार में बनने वाली अगली सरकार की नींव के निर्माण के लिये जनता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है। बिहार में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। आज राज्य में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के चुनाव के लिये वोटिंग हो रही है। मतदान के लिये सभी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किये गये है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और चुनाव आयोग की टीम निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में जुटी हुई है।

बिहार में पहले चरण का मतदान न केवल राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेगा बल्कि यह वोटिंग एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए लिटमस टेस्ट साबित होगा। आज के चुनाव में कई दिग्गज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है।

पहले चरण के मतदान के लिये पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हर विधानसभा सीट पर औसतन 11 उम्मीदवार प्रति सीट पर खड़े हैं। मुजफ्फरपुर और कुढ़नी में सबसे ज्यादा 20-20 उम्मीदवार और भोरे, परबत्ता, अलौली में सबसे कम 5-5 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

121 सोटों के लिए होगा मतदान

आज जिन 121 सीटों के लिये वोट डाले जा रहे हैं, उनमे 25 सीटों पर भाजपा और राजद के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही है। 12 सीटों पर भाजपा बनाम कांग्रेस, जबकि 34 सीटों पर जेडीयू और आरजेडी आमने-सामने हैं। 11 सीटों पर जेडीयू बनाम कांग्रेस, 14 सीटों पर लोजपा (रा) मैदान में है, इनमें से 12 पर राजद से सीधा मुकाबला होगा।

पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। एक करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, एक करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।। इसके अलावा, 1, 00, 904 सर्विस वोटर भी इस चरण में वोट डालेंगे। मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।

पहले चरण के मतदान में सात लाख 37 हजार 765 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। इनमें से अधिक 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवा वोटर है। वहीं 18 से 40 वर्ष के बीच के 1, 96, 27, 330 युवा मतदाता इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं।

इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

राघोपुर विधानसभा से पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव राजद से उम्मीदवार हैं। महागठबंधन ने इस बार तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। तेजस्वी ने अपने चुनावी करियर की शुरुआत इसी सीट से की थी। 2015 और 2020 में वह इस सीट से जीत चके हैं।

भाजपा ने यहां से पिछली बार के उम्मीदवार सतीश कुमार को टिकट दिया है। सतीश कुमार ने 2010 में जदयू के टिकट पर तेजस्वी यादव की मां और राजद की उम्मीदवार राबड़ी देवी को हराया था। जनसुराज ने चंचल कुमार को यहां मैदान में उतारा है।

Exit mobile version