बिहार में भीषण सर्दी का कहर जारी, अगले 4-5 दिन तक ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट, स्कूलों की टाइमिंग बदली

बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन तक ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में स्कूलों की निचली कक्षाएं बंद, तापमान और विजिबिलिटी में भारी गिरावट दर्ज।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 December 2025, 1:44 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार के लोगों को फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले चार से पांच दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति बनी रह सकती है। ठंड, घना कोहरा और कम तापमान की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं एहतियात के तौर पर कई जिलों में स्कूलों की निचली कक्षाओं को बंद कर दिया गया है।

राज्य के कई जिलों में दर्ज हुआ ‘कोल्ड डे’

मौसम विभाग की ओर से मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार का मौसम शुष्क बना रहा। इस दौरान गयाजी, नालंदा और शेखपुरा जिलों में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति दर्ज की गई। राज्य में अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री से 21.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से काफी नीचे माना जा रहा है।

न्यूनतम तापमान ने बढ़ाई ठिठुरन

बीते 24 घंटों में राज्य के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की मामूली बढ़ोतरी जरूर हुई, लेकिन इससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिन और रात के तापमान में अंतर कम होने की वजह से ठंड ज्यादा चुभ रही है और लोग पूरे दिन सर्दी का असर महसूस कर रहे हैं।

कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी बेहद कम

राज्य के कई इलाकों में दिनभर घना कोहरा छाया रहा। पटना, गया और भागलपुर में घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई। सबसे कम विजिबिलिटी गया में दर्ज की गई, जहां यह सिर्फ 50 मीटर तक सिमट गई। अन्य जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिला। कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा है और लोगों को सुबह के समय खासा सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

UP Weather Update: कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का कहर, 64 जिलों में IMD का अलर्ट; पढ़ें पूरी खबर

अगले चार दिन तक नहीं मिलेगी राहत

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले दो दिनों तक बिहार के उत्तरी, दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-मध्य हिस्सों में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी रह सकती है। वहीं, दक्षिण-पूर्वी बिहार के एक-दो स्थानों पर घने कोहरे का भी अनुमान है। कुल मिलाकर अगले 4-5 दिनों तक राज्य में मध्यम से घना कोहरा और तेज ठंड बनी रहने की संभावना जताई गई है।

स्कूलों के समय में बदलाव

भीषण ठंड को देखते हुए पटना समेत कई जिलों में एहतियाती कदम उठाए गए हैं। नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित किए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को सुबह की कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके।

Uttarakhand Weather Update: मैदानी इलाकों में घना कोहरा, पहाड़ों पर धूप लेकिन रातें सर्द

क्या रखें सावधानी

डॉक्टरों और प्रशासन ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और कोहरे के समय वाहन चलाते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Location : 
  • patna

Published : 
  • 24 December 2025, 1:44 PM IST

Related News

No related posts found.