Apple का दबदबा जारी: iPhone 16 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, इस स्मार्टफोन को पछाड़ा

iPhone 16 ने 2025 की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बनकर अपनी बादशाहत साबित की। 4% वॉल्यूम शेयर के साथ यह लगातार तीसरी तिमाही में नंबर-1 रहा। टॉप-10 में Apple और Samsung ने बराबर कब्जा जमाया है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 6 December 2025, 12:35 PM IST

New Delhi: दुनिया के स्मार्टफोन बाजार में ऐप्पल (Apple) का IPhone 16 मॉडल सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। फिलहाल 2025 की तीसरी तिमाही में iPhone 16 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। इसने अपने नाम 4% का वॉल्यूम शेयर दर्ज किया है। यह किसी भी स्मार्टफोन के लिए बड़ी उपलब्धि है। आपको बता दें कि iPhone 16 लगातार तीसरी तिमाही से नंबर-1 की पोजीशन थामे हुए है।

नंबर-1 की कुर्सी पर iPhone 16

काउंटरपॉइंट रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार दुनिया भर में बिकने वाले टॉप-10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Apple का दबदबा है। दुनिया में एप्पल का और बाकी आधा Samsung का रहा है। यानी स्मार्टफोन इंडस्ट्री फिलहाल दो नामी ब्रांडों के बीच ही घुम रही है। Apple के प्रीमियम मॉडल जहां ग्लोबल मार्केट में अपना रुतबा बनाए हुए हैं। दूसरी तरफ Samsung अपने बजट और मिड-रेंज मॉडल्स के दम पर मजबूती से टिका है। आने वाले महीनों में iPhone 17 सीरीज का प्रभाव जरूर दिखेगा लेकिन फिलहाल स्मार्टफोन बाजार में नंबर-1 की कुर्सी पर iPhone 16 का एकतरफा दबदबा कायम है।

Smartphone: क्या आपका स्मार्टफोन भी कर रहा जासूसी ? प्राइवेसी रखने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

तीन तिमाहियों तक बिक्री पर टॉप

iPhone 16 की धमाकेदार बिक्री भारत में सबसे ज्यादा देखने को मिली। जहां फेस्टिव सीजन के दौरान इसकी मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। भारत Apple के लिए तेजी से बढ़ता बाजार बन चुका है। इस तिमाही में iPhone 16 की बिक्री में बड़ा उछाल आया है। iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने के बावजूद iPhone 16 की बिक्री पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा। कई खरीददारों ने प्रो मॉडल खरीदने से जरूर बच रहे है लेकिन बेस मॉडल iPhone 16 की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। यही वजह है कि यह मॉडल लगातार तीन तिमाहियों तक बिक्री के मामले में सबसे ऊपर बना रहा।

Smartphone News: सेल्स मामले में Redmi के इस स्मार्टफोन ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें कितनी हुई ब्रिकी

Apple का प्रदर्शन

Apple की ओर से लॉन्च किए गए iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16e ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और टॉप-5 में जगह बनाई। iPhone 16 Pro जहां दूसरे स्थान पर रहा। वहीं Pro Max तीसरे और iPhone 16e चौथे स्थान पर रहा। इसके बाद पांचवें स्थान पर Samsung ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई Galaxy A16 5G के साथ, जो इस तिमाही का सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन रहा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 December 2025, 12:35 PM IST