खजनी तहसील में गुरुवार को उस समय माहौल गर्मा गया जब 3 तारीख की पत्रावली को 5 जनवरी की सुनवाई पर लगाए जाने से अधिवक्ता भड़क उठे। अधिवक्ताओं ने इसे न्यायिक प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ बताते हुए तहसील परिसर में जोरदार नारेबाजी की और तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार कर दिया।
बांसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोडसरी में 16 अक्टूबर 2025 की रात सोते समय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बांसगांव में मु0अ0सं0 598/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तस्करों के कब्जे से गांजा से भरा एक ट्रक बरामद किया है। इसके अलावा दो मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, तीन ड्राइविंग लाइसेंस और 1117 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने रुद्रपुर के किच्छा में 11 दिन पहले हुए दिनेश हत्याकांड का खुलासा गुरुवार को कर दिया है। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपियों ने अहम राज उगले हैं। पुलिस के लिए ये एक ब्लाइंड मर्डर केस था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में 10 सैनिकों की मौत ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पढ़ें चौंकाने वाली पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर सहारा स्टेट के पास आज एक गड्ढे में डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को सूचना पर लोगो की भीड़ लगने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खोराबार पुलिस को दी। खोराबार पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त स्थानीय लोगों से कराया लेकिन शव को शिनाख्त नहीं हो पाई।
घायल नितिन कुमार गुप्ता नोटों के हार बनाने और कटे-फटे नोटों के लेन-देन से जुड़ा कार्य करता है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस हमले के पीछे किसी प्रकार का लेन-देन या पुराना विवाद तो नहीं है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में जॉब देखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशी की खबर है। दरअसल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जॉब निकाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महराजगंज में यूपी दिवस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन के निर्देश दिए।
कांग्रेस सांसद के एल शर्मा ने अमेठी में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए। उन्होंने मेला क्षेत्र में जमीन आवंटन पर आपत्ति जताई और नोटिस को लीगल बताया। पूर्वांचल अलग राज्य की मांग पर कहा कि छोटे राज्यों से विकास तेज होता है।