यूपी विधानसभा में जबरदस्त हंगामे के बाद सदन हुआ स्थगित, राज्यपाल की तरफ फेंके गये कागज के गोले

डीएन संवाददाता

यूपी विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा आज देखने को मिला है। कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा। राज्यपाल राम नाईक जैसे ही अभिभाषण प्रारंभ किये विपक्ष में शोर मचाना शुरु कर दिया। राज्यपाल की तरफ कागज के गोले बनाकर फेंके गये।

यूपी विधानसभा में हंगामे का दृश्य
यूपी विधानसभा में हंगामे का दृश्य


लखनऊ: यूपी विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा आज देखने को मिला है। कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा।

राज्यपाल राम नाईक जैसे ही अभिभाषण प्रारंभ किया विपक्ष ने शोर मचाना शुरु कर दिया। 

सपा नेताओं ने इस दौरान राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण को रोकने की कोशिश की और कागज के गोलों को राज्यपाल तक फेंका इस दौरान राज्यपाल के बगल में खड़े मार्शल तख्ती से इस तरह बचाव करते नजर आए ज‌ैसे टेबल टेन‌िस का मैच चल रहा हो।

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा में पहली बार बोले सीएम योगी, कहा- सदन को चर्चा का मंच बनाना है

 

कार्यवाही न चल सके इसके ल‌िए सपा के विधायकों ने सीटियां तक बजानी शुरू कर दी जिससे कि राज्यपाल की आवाज को दबाया जा सके इतना ही नही सपा विधायक सभा के अंदर बैनर, तख्ती लेकर पहुंचे हैं विपक्ष के नेता एक तरफ हंगामा करते हुए वेल तक भी पहुंच गए।

 

यह भी पढ़ें | UP Monsoon Session: विधानसभा में पेश किया गया अनुपूरक बजट, जानिए किसे मिलेगा इससे लाभ

 

वहीं यूपी सदन में हंगामे के दौरान सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद हैं।










संबंधित समाचार