

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में ‘करो या मरो’ की तर्ज पर चल रहा राजनीतिक पार्टियों का ‘तूफानी’ प्रचार अभियान आज थम जाएगा।
लखनऊ: 8 तारीख को होने वाले मतदान से पहले सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनैतिक दल और उनके बड़े नेता जमीन पर लोगों के बीच जाकर पूरे दम-खम के साथ अपना और अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगे।
यह भी पढ़ें: सपा-कांग्रेस की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द, अखिलेश के पास वक्त नहीं
इस चरण में सात जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर 8 मार्च को वोट डाले जाएंगे जिसमें वाराणसी, गाज़ीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर जिले शामिल हैं।
बीजेपी की जीत के लिए एक तरफ जहां पार्टी के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले दो दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कैंप करके रोड शो और रैलियों के जरिए वोटरों को लुभाने में लगे हैं।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी एसपी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए रोड-शो और रैली करके वोट मांग रहे हैं।
No related posts found.
No related posts found.