ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति को अमेरिका आने का दिया न्योता

डीएन संवाददाता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मून जे-इन से बातचीत की और वॉशिंगटन आने के लिए उन्हें आमंत्रित किया

 डोनाल्ड ट्रंप ,अमेरिका राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ,अमेरिका राष्ट्रपति


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मून जे-इन से बातचीत की और वॉशिंगटन आने के लिए उन्हें आमंत्रित किया। व्हाइट हाउस ने फोन पर हुई बातचीत के बारे जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ बातचीत करके चुनाव में मिली बड़ी जीत और सत्ता के शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक हस्तांतरण के लिए उन्हें और कोरियाई लोगों को बधाई दी।

दोनों नेताओं ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संबंधों और इन दोनों देशों के बीच मित्रता मजबूत करने पर सहमति जतायी है।

यह भी पढ़ें | अमेरिकी सीनेट ने गृहमंत्री के रूप में रेयान जिन्क को मंजूरी दी

व्हाइट हाउस के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति मून के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हैं और उन्होंने उन्हें वॉशिंगटन की यात्रा के लिए आमंत्रित किया है।

राष्ट्रपति मून ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। मून इस एक दशक में दक्षिण कोरिया के पहले उदारवादी राष्ट्रपति हैं।

यह भी पढ़ें | डोनाल्ड ट्रंप ने आबे से कहा: अमेरिका जापान की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध

मून जे इन ने चुनाव में मिली भारी जीत के बाद शपथ ग्रहण कर ली है। शपथ लेने के ठीक बाद उन्होंने परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच प्योंगयांग जाने की भी इच्छा जताई है।










संबंधित समाचार