टिकट घोटाले के आरोपों का सौरव गांगुली ने किया खंडन

बिश्वरुप ने भारत-इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डन में हुए हालिया मैच के टिकटों के वितरण में पारदर्शिता न बरतने की बात कही है

Updated : 8 February 2017, 7:56 PM IST
google-preferred

कोलकाता बंगाल क्रिकेट संघ यानी कैब के पूर्व अधिकारी बिश्वरूप डे ने सौरव गांगुली पर टिकट घोटाले का आरोप लगाया है। बिश्वरुप ने भारत-इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डन में हुए हालिया मैच के टिकटों के वितरण में पारदर्शिता न बरतने की बात कही है।

लोढ़ा समिति की सिफारिशों का पालन करते हुए डे को सीएबी से पद छोड़ना पड़ा है और वह तीन साल के कूलिंग ऑफ पीरियड में हैं।

सीएबी के पूर्व कोषाध्यक्ष डे ने गांगुली को लिखी चिट्ठी सार्वजनिक की और कहा कि यदि उन्हें 10 दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो वह बीसीसीआई से इसकी शिकायत करेंगे।

डे ने खुद को टिकट न मिलने को 'अनैतिक' और 'अवैध' करार दिया और कहा कि टिकटों के वितरण में लोढ़ा समिति की सिफारिशों का उल्लंघन किया गया, क्योंकि लोढ़ा समिति ने कहा है कि 'इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के टिकटों के वितरण में पारदर्शिता होनी चाहिए।'

 

वहीं बिश्वरुप डे के आरोपों का गांगुली ने खंडन किया और कहा कि ईडन गार्डन्स में जब भी मैच होता है तब डे को प्रति मैच 200 से 300 टिकट मिलते हैं। वह हमेशा मुझसे 200 से 300 टिकट लेते रहे हैं इसलिए उनके आरोप आधारहीन हैं। मैं इस पर आगे टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।

Published : 
  • 8 February 2017, 7:56 PM IST

Related News

No related posts found.