शाहरुख के बॉलीवुड में 25 साल पूरे, जानिये शाहरुख को कैसे मिला पहला ब्रेक..

डीएन संवाददाता

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को आज फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं। आज यानी 25 जून 1992 को उनकी पहली फिल्म 'दीवाना' रिलीज हुई थी।

 शाहरुख खान फाइल फोटो
शाहरुख खान फाइल फोटो


मुंबई: आज करोड़ों दिलों की धड़कन और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। आज ही के दिन 1992 में शाहरुख खान की पहली फिल्म ‘दीवाना’ रिलीज हुई थी।

‘दीवाना’ में शाहरुख के साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती भी थीं। जब उन्हें यह रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने इसे एक बेहतरीन मौके की तरह स्वीकार किया और दुनिया को दिखा दिया कि वो क्या चीज हैं। लेकिन बता दें कि दीवाना के इस रोल के लिए पहली पसंद शाहरुख खान नहीं थे।

यह भी पढ़े: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही बनेंगे प्रधानमंत्री..

अरमान कोहली थे पहली पसंद

'दीवाना' फिल्म के डायरेक्टर राज कंवर ने पहले इस रोल के लिए अरमान कोहली को चुना था। अरमान ने शूटिंग भी शुरू की थी। लेकिन कुछ मतभेद के चलते उन्होंने यह फिल्म छोड़ी और शाहरुख खान को मौका मिल गया और इसी के साथ ही बॉलीवुड को मिल गया एक सुपर स्टार।

ट्वीट के जरिये किया शुक्रिया अदा

शाहरुख ने एक ट्वीट के जरिये अपने इंडस्ट्री में 25 वर्ष पूरे होने की खुशी सबके साथ शेयर की। शाहरुख ने लिखा, 'बहुत ही व्यस्त हफ्ता होने की वजह से मैं जल्दी सोने चला गया था। रात में नींद खुली तो याद आया कि मेरे इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं। इतने दिनों तक मुझे झेलने के लिए शुक्रिया'।

शाहरुख खान हाल की फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर जब हैरी मेट सेजल 4 अगस्त को रिलीज होने वाली है।  शाहरुख की पिछली फिल्म रईस बॉक्स आफिस पर काफी सफल साबित हुई थी।










संबंधित समाचार