तीन देशों का दौरा कर स्वदेश लौटे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों-पुर्तगाल,अमेरिका और नीदरलैंड का दौरा पूरा करके स्वदेश लौट आये हैं।

Updated : 28 June 2017, 10:58 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की दौरे से वापस भारत लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर बुधवार की सूबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से जुड़ी खास बातें..

यह भी पढ़ें: आतंकवाद के खिलाफ दो देशों का संकल्प, पीएम मोदी और ट्रंप करेंगे आतंकवाद का खात्मा..

बता दें कि अमेरिका में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के काम-काज की काफी तारीफ की थी। मोदी ने कहा था कि विदेश मंत्रालय ने सोशल साइट्स का काफी अच्छा उपयोग करते हुए बेहतर परिणाम दिए हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी: भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर आशावान हैं प्रवासी भारतीय

बीते कल यानि मंगलवार को पीएम मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुट से बातचीत की। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ यहां जारी एक संयुक्त बयान में मोदी ने कहा कि 'आज की तारीख में दुनिया एक-दूसरे पर निर्भर तथा एक-दूसरे से जुड़ी हुई है। यह स्वाभाविक है कि हम न केवल द्विपक्षीय मुद्दों,बल्कि कई वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। साल 2017 को दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए मोदी ने नीदरलैंड्स में भारतीय प्रवासियों के माध्यम से जनता के बीच संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया।

Published : 
  • 28 June 2017, 10:58 AM IST

Related News

No related posts found.