NIA करेगी यूपी विधानसभा में विस्फोटक मामले की जांच

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब विधानसभा की सुरक्षा में सेंध लगाई जा सकती है तो आम नागरिकों को उनकी सुरक्षा का भरोसा सरकार कैसे दिला सकती है?

Updated : 14 July 2017, 11:27 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी विधानसभा के अंदर बरामद हुए खतरनाक PETN विस्फोटक के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद ही गंभीर मामला बताया और इस मामले की जांच एनआईए को सौंपने की बात की। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा की सुरक्षा में सेंध लगाई जा सकती है तो आम नागरिक को उसकी सुरक्षा का भरोसा सरकार कैसे दिला सकती है?

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में मिला विस्फोटक, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, मेरे दौरे के समय न हो कोई खास इंतजाम

उन्होंने विधानसभा के सभी सदस्यों, मंत्रियों और विधायकों से इस मामले की जांच में पूरी तरह सहयोग करने की भी अपील की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधानसभा में आने के लिए अब सभी सदस्यों को अब जांच प्रकिया से गुजरना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर कोई भी अपना मोबाइल न लाये अथवा उसे बंद रखे।

Published : 
  • 14 July 2017, 11:27 AM IST

Related News

No related posts found.