महराजगंज में परिवहन मंत्री ने किया बस स्टेशन का औचक निरीक्षण

महराजगंज में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन बांटें।

Updated : 23 July 2017, 5:24 PM IST
google-preferred

महराजगंज: प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज जिले में बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनता से जुड़ी सभी सुविधाओं की बारीकियों से जानकारी ली और जनता की परेशानियां भी सुनी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में पोखरे से मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

बसों का निरीक्षण करते परिवहन मंत्री

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने एआरएम को कई महत्वपूर्ण निर्देश के तौर पर कहा कि जर्जर स्टेशन भवनों का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पुलिस अफसरों का मेडिकल परीक्षण

साथ ही सभी बसों का आवागमन समय से हो। यात्रियों को शुद्ध पेय जल मुहैया हो सके और सफाई के भी कड़े निर्देश दिए।

पत्रकारों से बात करते मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

92 गरीबों को बाटें मुफ्त बिजली कनेक्शन

परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सुगम संयोजना के अन्तर्गत शहर के 92  गरीबों को बिजली के मुफ्त कनेक्शन प्रदान किये। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

बिजली कनेक्शन देते मंत्री

मंत्री ने अपने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। इस दौरान जिलाधिकारी, एसपी समेत जिले के आलाधिकारी भी मौजूद रहे।

Published : 

No related posts found.