

गोरखपुर और महराजगंज सीमा पर धानी के पास का गोडियनवा बांध टूटने से लोगों में दहशत का माहौल है और इस कारण दर्जनों गांव पर संकट के बादल छा गये हैं। लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भाग रहे हैं।
महराजगंज: धानी के पास स्थित गोडियनवा बांध कल रात टूट गया, जिससे दर्जनों गांवों पर संकट मंडरा गया है। लोगों में भारी दहशत है और वे सुरक्षित स्थानों की तलाश में अपना गांव छोड़कर जा रहे हैं। यह बांध गोरखपुर और महराजंगज जिले के बार्डर पर पड़ता है।
बांध टूटने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमों में हड़कप मच गया। आनन-फानन में राहत और बचाव के कार्य शूरू कर दिये गये हैं। फरेन्दा विधायक बजरंगी सिंह को जैसे ही बांध टूटने की सूचना मिली वैसी ही वे मरहठा प्रधान अनिल सिंह समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों साथ वहां पहुंच गये।
बांध टूटने से जिले में बाढ़ की भयावह स्थिति बनी हुई है। लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। बाँध टूटने से घघवा चौराहा समेत करीब दर्जनो गांवो बाढ़ की चपेट में आ गये हैं।
No related posts found.