उद्योगों को बढ़ावा देगी यूपी सरकार, योगी ने दी कई रियायतें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार की 19वीं कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। साथ ही राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रस्तावों को भी कैबिनेट की हरी झंडी मिली।

कैबिनेट बैठक
कैबिनेट बैठक


लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित 19वीं कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई। राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने और रोजगार के नये अवसर पैदा करने के लिए भी कैबिनेट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। योगी सरकार ने इसके तहत राज्य के उद्योगों को डीजल और नेचुरल गैस में रियायत देने का फैसला लिया है।

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

1. उद्योगों को बढ़ावा देने के तहत प्रस्ताव पर मुहर लगी

2. उद्योगों को डीजल और नेचुरल गैस रियायती दरों पर दिया जायेगा

3. वाणिज्य कर विभाग के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली

4. औद्योगिक विकास विभाग के तहत सभी प्राधिकरणों में कर्मचारियों की तैनाती की नीति का प्रस्ताव पास

5. एक ही जगह सालों से जमे कर्मचारियों को एक प्राधिकरण से दूसरे प्राधिकरण में भेजा जाएगा

6. ललितपुर में 4500 बंदियों वाले जेल निर्माण को मंजूरी

7. स्थानीय निधि लेखा परीक्षा, अधीनस्थ परीक्षा 2017 के प्रख्यापन को मंजूरी

8. निजी अदालतों में कार्यरत जजों का काम आधा घंटा बढ़ाया गया










संबंधित समाचार