कानपुर में यात्रियों के साथ लूट करने वाले लुटेरों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

कानपुर के सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों के साथ लूट करने वाले लुटेरों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया।

Updated : 21 June 2017, 6:02 PM IST
google-preferred

कानपुर: सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों के साथ लूट करने वाले लुटेरों को जीआरपी ने बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक ये लूटेरे आउटर पर खड़ी ट्रेनों में चढ़कर यात्रियों से लूट करते हैं। इन शातिर लुटेरों को जीआरपी ने गिरफ्त में ले लिया।

ट्रेनों में बढती अराजकता, चोरी और लूट की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने लुटेरों के गिरोह को पकड़ा। जीआरपी प्रभारी राम केश वर्मा के निर्देशन में गठित टीम ने इलाहबाद लाइन के पास कुछ संदिग्ध युवकों की सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

ट्रेन में चढ़कर करते थे लूट

पुलिस की पूछताछ के बाद शातिरों ने बताया कि आउटर पर ट्रेनों के रुकते ही चढ़ते हुए ट्रेनों में बैठे यात्रियों को अपना निशाना बनाकर उनका सामान लूट कर अगले स्टेशन या आउटर पर उतर कर फरार हो जाते थे। इस मामले में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि कुछ दिन पहले ही ब्रह्मपुत्र मेल में बैठे यात्रियों से लूटपाट की थी जिसमें करीब 4 हजार रुपये व कई अन्य चीजें भी बरामद किए गए।

Published : 
  • 21 June 2017, 6:02 PM IST

Related News

No related posts found.