कानपुर: रमजान में सुरक्षा को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान
रमजान में सुरक्षा को लेकर प्रशासन कोई भी चूक नहीं करना चाहती। इसी को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
कानपुर: रमजान को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सघन चेकिंग कर संयुक्त अभियान चलाया गया। रमजान के बाद से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है। स्टेशन की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो। इसके लिए स्टेशन में जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया।
स्टेशन के चप्पे चप्पे पर की गई चेकिंग
यह भी पढ़ें |
कानपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा यात्रियों का सामान चोरी करने वाला गिरोह
मंगलवार दोपहर को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर पूरे स्टेशन के चप्पे चप्पे पर घूमकर चेकिंग की गई। इस दैरान प्लेटफार्म और वेटिंग रूम में बैठे और सोते हुए यात्रियों को उठाकर उनके बैग खुलवाए गए। प्लेटफार्म नंबर 1 से चेकिंग शुरू कर आखिरी प्लेटफार्म तक संयुक्त टीमों ने यात्रियों को रोक रोककर उनके बैग खुलवाकर चेक किए। वहीं बम निरोधक दस्ता ने जगह जगह प्लेटफॉर्म पर रखे हुए सामानों की भी चेकिंग की। स्टेशन के ऊपर से सबवे पर बैठे यात्रियों और महिलाओं से भी पूछताछ कर बैग्स की तलाशी ली गयी। घंटाघर की तरफ टिकट घर में लाइन में खड़े युवकों की भी चेकिंग की गई।
क्या कहना है सुरक्षाकर्मियों का
यह भी पढ़ें |
कानपुर में यात्रियों के साथ लूट करने वाले लुटेरों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार
जीआरपी प्रभारी रामकृष्ण वर्मा का कहना है कि आलाधिकारियों के आदेश पर दिन में दो से तीन बार स्टेशन की चेकिंग की जा रही है। रमज़ान को देखते हुए स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। हमारी टीमें लगातार चेकिंग करते हुए स्टेशन पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।