चॉकलेट का लालच दे 5 साल की मासूम बच्ची को बनाया हवस का शिकार

यूपी में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने 5 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2017, 3:24 PM IST
google-preferred

देवरिया: उत्तरप्रदेश के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा 5 साल की मासूस बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को पांच वर्षीय मासूम युवक के घर के सामने खेल रही थी। युवक के परिवार वाले बाहर गए हुए थे। युवक ने मासूम को चॉकलेट देने के बहाने घर के अंदर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि युवक ने बच्ची को मारने की धमकी देते हुए घटना के बारे में किसी को न बताने को कहा लेकिन जब बच्ची रोती बिलखती अपने घर पहुंची तो उसकी मां और दादी घबरा गई और बार-बार पूछने पर मासूम ने उन्हें घटना के बारे में बताया।

मामले की सूचना मिलते ही रामपुर कारखाना पुलिस मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी घर से फरार हो गया था। पुलिस ने मासूम का बयान लेने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

No related posts found.