मऊ: दरोगा ने जमीनी विवाद में चचेरे भाई को गोलियों से भून डाला

यूपी पुलिस के एक जवान की शर्मनाक करतूत सामने आयी है जहां वर्दी के नशे में चूर दरोगा ने ज़मीनी विवाद के चलते अपने चचेरे भाई और उसके पिता को गोलियों से भून डाला।

Updated : 21 May 2017, 2:23 PM IST
google-preferred

मऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस ही जान लेने पर आतुर हो गयी है। सुरक्षा का जिम्मा जिसके हाथ में होता है अगर वही वारदातों को अंजाम देने लगे तो जनता का भगवान ही मालिक है। मामला मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र का है जहां जमीनी विवाद के चलते श्रावस्ती जनपद में तैनात एक दरोगा ने अपने चचेरे भाई और उसके पिता को गोली मार दी घटना में युवक की तो मौत हो गई लेकिन मृतक के पिता अभी भी गंभीर रुप से घायल हैं।
 

 

क्या था मामला
मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के चकभदवा गांव के रहने वाले अनिरुद्ध मुम्बई में रहते थे जो भतीजी की शादी में शामिल होने कुछ दिनों पहले गांव आये थे उनके चचेरे भाई सुभाष राम जो श्रावस्ती जनपद में पुलिस विभाग में तैनात है उन दोनो के बीच जमीनी विवाद चल रहा था शनिवार की रात विवाद इतना बढ़ गया कि दरोगा सुभाष राम ने दोनाली बन्दूक से अनिरूद्ध पर गोलियां बरसा दी।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले के आरोपी दरोगा सुभाष को बन्दूक सहित गिरफ्तार कर लिया और हत्या के मामले में केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

Published : 
  • 21 May 2017, 2:23 PM IST

Related News

No related posts found.