यूएस वीजा: 6 मुस्लिम राष्ट्रों के वीजा आवेदन पर डोनाल्ड ट्रंप का नया मानदंड..

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छह मुस्लिम राष्ट्रों के वीजा आवेदकों के लिए नया नियम मानदंड निर्धारित किए हैं।

Updated : 29 June 2017, 3:29 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छह मुस्लिम राष्ट्रों के वीजा आवेदकों के लिए नए मानदंड निर्धारित किए हैं। ट्रंप प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन छह देशों के वीजा आवेदकों का संयुक्त राज्य अमेरिका से परिवारिक या व्यवसायिक संबंध होना चाहिए तभी उनको वीजा मुहैया कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आतंकवाद के खिलाफ दो देशों का संकल्प, पीएम मोदी और ट्रंप करेंगे आतंकवाद का खात्मा..

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी: भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर आशावान हैं प्रवासी भारतीय

बता दें कि मुस्लिम देशों के अमेरिकी वीजा पर रोक लगाने के बाद चारों तरफ उनकी खूब आलोचना हो रही थी जिसके बाद उन्होंने यह नया फरमान जारी किया है। बुधवार को अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को भेजे गए नए दिशा निर्देश में कहा गया है कि छह देशों के आवेदकों को माता-पिता पति या पत्नी बच्चे वयस्क बेटे या बेटी दामाद बहू या भाई के साथ संबंधों को साबित करना होगा। तभी वह अमेरिकी वीजा पाने के हकदार होंगे। साथ ही पारिवारिक रिश्ते के अलावा उन्होंने बताया कि अगर अमेरिका से व्यावसायिक संबंध होंगे तो उस स्थिति में भी उसे अमेरिकी वीजा उपलब्ध कराया जाएगा।

Published : 
  • 29 June 2017, 3:29 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement