‘भाई साहब! बाइक गिर गई’ कहकर, लुटेरे उड़ा ले गए कैश बैग

देवरिया में लुटेरे लूट की नई-नई तरकीबें अपना रहे हैं और आए दिन नकदी उड़ाकर चंपत हो रहे हैं।

Updated : 4 July 2017, 7:09 PM IST
google-preferred

देवरिया: लगता है कि लुटेरे भी धीरे-धीरे स्मार्ट हो रहे हैं। आम आदमी को लूटने के लिए लुटेरे नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। देवरिया जिला मुख्यालय में भी इन लुटेरों की दहशत बढ़ती जा रही है। ताजा मामला देवरिया जिला मुख्यालय के ब्यस्ततम बाजार मालवीय रोड का है, जहां लुटेरों ने एक कारोबारी को झांसे में लेकर उसका कैश बैग लूट कर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक फ्लाई ओवर के नीचे स्थित श्याम आक्सी वर्ड के मालिक और गरुल पार निवासी रमन अग्रवाल आज सुबह रोज की तरह बाइक से दुकान खोलने पहुंचे। जब वो शटर खोल कर दुकान में घुस रहे थे तभी पीछे से किसी ने बाइक गिरने की बात कही। रमन ने अपने नौकर को मोटर सायकिल उठाने भेजा और खुद भी बैग काउंटर पर रख के मदद करने चले गए। इस बीच पहले से घात लगाये लुटेरे उनका बैग लेकर फरार हो गए।

सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव सिन्हा, सीओ घटना स्थल का मुआयना किया और लुटेरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।ब्यापार मण्डल के श्याम सुंदर भगत,विवेक कमानी,अरुण जाखोदिया आदि ने शीघ्र घटना में संलिप्त लुटेरों रुपयों के साथ पकड़ने की मांग की।

Published : 

No related posts found.