चित्रकूट मुठभेड़ में शहीद दरोगा के परिजनों को योगी सरकार देगी 50 लाख रुपये

डीएन ब्यूरो

चित्रकूट मुठभेड़ में शहीद सब इंस्पेक्टर के परिजन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 लाख रूपये देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


चित्रकूट: पुलिस और बबली कोल गैंग के ईनामी डकैत के बीच गुरूवार को यहां हुई मुठभेड़ में रैपुरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह शहीद हो गये थे। शहीद सब इंस्पेक्टर के परिजनों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कोष से देने का ऐलान किया है जबकि 25 लाख रुपये गृह विभाग द्वारा दिये जायेंगे। 

गुरूवार को मुख्यमंत्री  योगी ने अपने ट्वीट में शहीद जय प्रकाश सिंह की वीरता को नमन किया और श्रद्धां​जलि अर्पित और शहीद सब इंसपेक्टर के पिता श्री श्याम बिहारी सिंह से फोन पर बात कर संवंदना व्यक्त की।

इस मुठभेड़ में पुलिस के दो और जवान के घायल हुए हैं। जबकि पुलिस ने बबली कोल गैंग के 3 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया था। इस फायरिंग में कई डकैतों के घायल होने की खबर है।

यह भी पढ़ें: चित्रकूट: पुलिस-डकैत मुठभेड़ में दरोगा शहीद

शहीद  सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह

वहीं सीएम योगी के निर्देश पर मंत्री महेंद्र सिंह ने शहीद सब इंस्पेक्टर के पैतृक गांव जाकर उनके परिवार से मुलाकात की।










संबंधित समाचार