

बीएसएफ ने अखनूर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक महिला घुसपैठिए को मार गिराया।
जम्मू: सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने अखनूर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक महिला घुसपैठिए को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, बीएसएफ की 33 बटालियन ने गुरुवार रात को चाक फगवारी सीमा चौकी के पास महिला घुसपैठिए को ढेर कर दिया।
यह भी पढ़ें: जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमला, तीन जवान शहीद
पुलिस के मुताबिक, "बीएसएफ ने घुसपैठिए को लगातार चेतावनी दी लेकिन वह सभी चेतावनियों को दरकिनार करते हुए सीमा में दाखिल हो गई। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।"
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, जवान अंधेरे की वजह से यह पता नहीं लगा सके थे कि घुसपैठिया महिला है या पुरूष। (आईएएनएस)
No related posts found.