

2012 के चुनाव में आज हो रही 73 मतदान वाली सीटों में सपा और बसपा का दबदबा था, इस बार क्या होगा नतीज़ा
लखनऊ: आज पश्चिमी यूपी के 73 विधानसभा सीटों पर मतदान तेजी से हो रहा है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान इन 73 सीटों में से सपा को 24, बसपा को 23, भाजपा को 12, राष्ट्रीय लोकदल को 9 और कांग्रेस को पांच सीटों पर जीत मिली थी। अब बड़ा सवाल यह है कि इस बार 2017 के चुनाव में किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी..इसका जवाब नतीज़े के दिन 11 मार्च को सभी को मिलेंगे।
No related posts found.