युवक ने रेलवे ट्रैक के पास खुद का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए स्टाइल मारने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गया। वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स में डर और चेतावनी फैल गई।

सोशल मीडिया के लिए खतरनाक स्टंट करता युवक (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक खतरनाक वीडियो ने सभी को दहला दिया है। वीडियो में एक युवक को रेलवे ट्रैक के बेहद करीब चलते हुए और खुद का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए देखा जा सकता है। युवक ने अपने दोनों हाथ जेब में डाले, बेखौफ अंदाज में कैमरे की ओर देखकर रील बनाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उसके साथ खतरनाक घटना घट गई।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ट्रैक के किनारे चलता हुआ कैमरे की ओर स्टाइल मार रहा था। तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रेन गुजरती है और ट्रेन का बाहरी हिस्सा युवक के कंधे से टकरा जाता है। टक्कर इतनी तेज होती है कि युवक संतुलन खो बैठता है और सीधे पत्थरों से भरी गिट्टियों पर गिर पड़ता है। गिरने के बाद युवक कुछ सेकंड तक हिलता-डुलता भी नजर नहीं आता, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की धड़कनें रुक सी जाती हैं।
रेलवे ट्रैक पर इस तरह वीडियो बनाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। रेलवे विभाग पहले भी कई बार चेतावनी जारी कर चुका है कि ट्रैक के पास खड़े होना, चलना या वीडियो बनाना गंभीर अपराध है। इसके बावजूद, वायरल होने की होड़ में कई लोग इन चेतावनियों की परवाह नहीं कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह का स्टंट किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है और इससे व्यक्ति की जान को गंभीर खतरा हो सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ऐसे वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। कई मामले ऐसे रहे हैं, जिनमें लोग अपनी जान गंवा चुके हैं या जीवन भर के लिए अपाहिज हो गए हैं। इसके बावजूद, युवाओं में रील बनाने की चाहत इतनी बढ़ गई है कि वे अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकिचाते।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर suarj_cute_boy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। कई लोगों ने इसे रील कल्चर की खतरनाक साइड बताते हुए आगाह किया है कि थोड़ी सी लाइक्स और व्यूज की चाहत में युवा अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो इस तरह के स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। वहीं, कुछ ने वीडियो को देखकर हल्का-फुल्का मजाक भी किया और लिखा, "जोर का झटका हाय जोरों से लगा।"
Viral Story: महिला ने पाइनएप्पल छीलकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 11 सेकंड में काटा पूरा फल
लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर या चलते हुए वीडियो बनाना एक गंभीर अपराध है और इसके लिए कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। रेलवे ने बार-बार लोगों को आगाह किया है कि ट्रैक के पास खड़े होना, फोटो या वीडियो बनाना अत्यंत जोखिम भरा है। इसके बावजूद युवा अपने स्टंट्स के लिए जोखिम उठाते रहते हैं, जिससे कभी-कभी गंभीर हादसे हो जाते हैं।