सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पायलट ने फ्लाइट में अनाउंसमेंट के दौरान अपनी पत्नी का खास अंदाज में परिचय कराया। यह प्यारा पल यात्रियों और इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रहा है और तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

पायलट ने पत्नी का कराया खास परिचय (Img source: X/matchagirlss)
New Delhi: हवाई यात्रा के दौरान पायलट की अनाउंसमेंट आमतौर पर रूट, मौसम और सुरक्षा निर्देशों तक सीमित रहती है, लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो इस सोच को पूरी तरह बदल देता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पायलट ने उड़ान से पहले यात्रियों को अपनी पत्नी से ऐसे अंदाज में मिलवाया कि पूरा केबिन तालियों और मुस्कान से गूंज उठा। यह छोटा सा पल अब इंटरनेट पर लाखों लोगों का दिल जीत रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट सामान्य अनाउंसमेंट के बाद मुस्कुराते हुए कहते हैं कि आज की फ्लाइट में उनके लिए एक “खास गेस्ट” मौजूद हैं। इसके बाद वह बताते हैं कि उनकी पत्नी इसी फ्लाइट में सीट नंबर 9, रो A पर बैठी हैं। यह सुनते ही फ्लाइट में बैठे यात्री हंस पड़ते हैं और कैमरे में उनकी पत्नी शरमाते हुए नजर आती हैं। यह पल इतना सहज और प्यारा है कि देखने वाले खुद-ब-खुद मुस्कुरा उठते हैं।
इस वीडियो को पायलट की पत्नी ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया था। पोस्ट होते ही वीडियो तेजी से वायरल हो गया। कुछ ही घंटों में इस पर हजारों लाइक्स, शेयर और कमेंट्स आ गए। यूजर्स ने इसे “कपल गोल्स” बताया और कहा कि जब पायलट की पत्नी खुद फ्लाइट में बैठी हो, तो यात्रियों को किसी भी तरह की चिंता नहीं करनी चाहिए।
when your pilot is also your husband🥹 pic.twitter.com/VszDYOblt0
— matchagirlss (@suksesberatttt) December 23, 2025
कई लोगों ने लिखा कि यह वीडियो प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ के खूबसूरत संतुलन को दिखाता है। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे दिन बना देने वाला पल बताया।
Viral Video: CCTV बना गवाह, चोर निकले शातिर; देखें कैसे चोरी की घटना को दिया अंजाम
इस वायरल वीडियो की सबसे बड़ी ताकत इसकी सादगी है। इसमें न तो कोई दिखावा है और न ही किसी तरह की बनावट। एक पति का अपनी पत्नी के लिए प्यार और सम्मान भरा छोटा सा जिक्र लोगों के दिलों को छू गया। आज के तनाव भरे दौर में ऐसे पॉजिटिव और हल्के-फुल्के पल सोशल मीडिया पर बहुत कम देखने को मिलते हैं, शायद यही वजह है कि यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो सिर्फ रोमांटिक नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि जिम्मेदार प्रोफेशन में होने के बावजूद रिश्तों को कैसे खूबसूरती से जिया जा सकता है। पायलट का यह छोटा सा जेस्चर न सिर्फ उनकी पत्नी के लिए खास था, बल्कि फ्लाइट में बैठे हर यात्री के लिए भी यादगार बन गया। कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि खुश रहने और दूसरों को खुश करने के लिए बड़े इवेंट नहीं, बल्कि ऐसे छोटे-छोटे दिल से जुड़े पल ही काफी होते हैं।
No related posts found.