Site icon Hindi Dynamite News

Video: देवरिया का यह गांव आज भी विकास से कोसों दूर, शौचालय-आवास और बिजली की समस्याओं की झेल रहा मार

देवरिया के भाली चौर ग्राम सभा की हरिजन बस्ती उत्तर पट्टी टोला विकास की धारा से अब भी वंचित है। यहां के लोग शौचालय, आवास, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी संघर्ष कर रहे हैं। सरकार की योजनाएं कागज़ों तक सिमटी हैं और अधिकारी लापरवाह हैं।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Video: देवरिया का यह गांव आज भी विकास से कोसों दूर, शौचालय-आवास और बिजली की समस्याओं की झेल रहा मार

Deoria: देवरिया जनपद के विकासखंड बैतालपुर स्थित ग्राम सभा भाली चौर की हरिजन बस्ती उत्तर पट्टी टोला आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां की बेवा महिलाएं फूलवासी देवी और मनीषा देवी खुले आसमान के नीचे जीवन बिता रही हैं। न तो इनके पास रहने के लिए पक्का मकान है, न शौचालय, बिजली और न ही शुद्ध पेयजल।

देवरिया के स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान और अधिकारीगण विकास कार्यों के प्रति पूरी तरह उदासीन हैं। सफाईकर्मी भी गांव में नियमित रूप से नहीं आते। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अधिकारियों पर ही ठीकरा फोड़ दिया और खुद को असहाय बताया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही विकास कार्य शुरू नहीं हुए, तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। यह हालात प्रदेश में ग्रामीण विकास की सच्चाई बयां कर रहे हैं।

Exit mobile version