Site icon Hindi Dynamite News

Video: गोरखपुर के खजनी थाने में छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, रक्षाबंधन पर दिखी भावुक एकता की मिसाल

रक्षाबंधन के अवसर पर गोरखपुर के खजनी थाना परिसर में एक अनोखा और भावुक आयोजन हुआ, जिसमें स्कूली छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उन्हें सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक माना।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Video: गोरखपुर के खजनी थाने में छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, रक्षाबंधन पर दिखी भावुक एकता की मिसाल

Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी थाना परिसर में रक्षाबंधन के दिन एक भावुक और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब सेंट माउंट एडी पब्लिक स्कूल डोडो और नवल्स एकेडमी उनवल की सैकड़ों छात्राएं अपने शिक्षकों संग थाने पहुंचीं और पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने रंगोली सजाई, गीत प्रस्तुत किए और सभी पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई।

इस अवसर पर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने सभी छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा देते हुए अपना निजी मोबाइल नंबर भी साझा किया। उन्होंने कहा, “रक्षाबंधन केवल पर्व नहीं, एक सामाजिक विश्वास है, जो समाज और पुलिस के रिश्तों को मजबूत करता है।” थाने की महिला पुलिसकर्मियों ने भी बच्चों को राखी बांधी और उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में कृष्णानंद कुशवाहा, जयराम यादव, शुभम सिंह सहित समस्त पुलिस बल मौजूद रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या खुशबू सिंह और प्रबंधक घनश्याम मिश्र ने पुलिस विभाग का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामाजिक मूल्यों और उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है।

Exit mobile version