Lucknow: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आर्थिक नीतियों और बढ़ती महंगाई पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार वापस आती है तो महंगाई और बढ़ेगी और जनता पर इसका भारी असर पड़ेगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था वर्तमान में कठिन दौर से गुजर रही है। विश्व में भारत एक मजबूत देश बनने के बावजूद, उस पर लगातार टैरिफ लग रहे हैं, जो उसकी आर्थिक प्रगति को रोक रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे देश जिन्हें भारत मित्र मानता है, वे भी टैरिफ लगाकर आर्थिक दबाव बना रहे हैं। डॉलर की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव की वजह से आम जनता की जेब पर असर पड़ रहा है।