Video: सोनभद्र मेडिकल कॉलेज में वेतन संकट से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, प्रशासनिक चुप्पी पर उठा सवाल

सोनभद्र मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारी तीन माह से वेतन न मिलने पर हड़ताल पर हैं। स्टाफ नर्स, लैब व ओटी टेक्नीशियन सहित करीब 200 कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं, जिससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 6 January 2026, 5:02 PM IST

Sonbhadra: सोनभद्र मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारी पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए हैं। इस कार्य बहिष्कार के चलते अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हो रही हैं। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध अस्पताल ब्लॉक-2 में कार्यरत इन कर्मचारियों में स्टाफ नर्स, हेल्पर, लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। कर्मचारियों का कहना है कि पिछले तीन महीने से उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उन्हें और उनके परिवारों को गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बताया कि वे कम वेतन के बावजूद पूरी निष्ठा और मेहनत से अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से अपील की है कि उनके बकाया वेतन का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो कार्य बाधित होने की पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन की होगी।

कर्मचारियों के अनुसार, लगभग 200 कर्मचारी इस हड़ताल से प्रभावित हैं। स्टाफ नर्स सरस्वती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें नियमित रूप से वेतन नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि वेतन न मिलने के कारण उन्हें बच्चों की फीस, किराया और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए हर महीने कर्ज लेना पड़ता है। सरस्वती ने आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारी होने के कारण उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है, जबकि वे स्थायी या संविदाकर्मियों के समान मेहनत और समय देते हैं। उनका कहना है कि कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, जो न केवल उनके आर्थिक हालात को प्रभावित करता है बल्कि उनके मनोबल पर भी असर डालता है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 6 January 2026, 5:02 PM IST