Deoria: रुद्रपुर टाउन एरिया में पहली ही बरसात ने नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। दूधेश्वर नाथ मंदिर गेट से लेकर सतासी स्कूल तक का क्षेत्र जलमग्न हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जब मौके पर पहुंची तो पीडी रोड पर भारी जलभराव मिला, जिससे राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को खासी परेशानी हो रही थी।
सबसे बुरी स्थिति रुद्रपुर बस स्टेशन परिसर की है, जहां दो फीट से अधिक पानी भर गया है। यात्रियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने टाउन एरिया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग की है। हरेंद्र त्यागी, अजय जायसवाल, नेहा रावत, उमर फारूक सहित कई लोगों ने कहा कि हर साल यही समस्या होती है लेकिन प्रशासन केवल दिखावा करता है। लोगों की मांग है कि बरसात से पहले उचित जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।