Video: लोगों ने घर के बाहर लगाया- ‘यह मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर, जानें इस बात में कितनी है सच्चाई

खुर्जा में मंदिर के पास मकान खरीद को लेकर उठा विवाद पुलिस हस्तक्षेप के बाद अब शांत होता दिख रहा है। खरीदार ने सामुदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए मकान वापस बेचने की पेशकश की है। पुलिस ने हड्डी फेंके जाने की अफवाह को खारिज कर इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 30 November 2025, 5:41 PM IST

Bulandshahr: बुलंदशहर के खुर्जा शहर में मंदिर के पास मकान खरीद को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थमता दिख रहा है। मामला तब सामने आया, जब मोहल्ला हनुमान टीला के निवासियों ने आरोप लगाया कि मंदिर के ठीक सामने एक गैर-समुदाय के व्यक्ति द्वारा मकान खरीदे जाने से क्षेत्र में स्थिति बदल गई। कुछ लोगों ने मंदिर के सामने हड्डी फेंके जाने का आरोप भी लगाया, लेकिन पुलिस जांच में ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं हुई।

विवाद का केंद्र वह मकान है, जिसे आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रदीप शर्मा ने सलीम बबलू को बेच दिया था। सौदे के बाद कुछ स्थानीय लोग विरोध में उतर आए और कई घरों पर “घर बिकाऊ है” के पोस्टर लगा दिए, जिससे पलायन की आशंका तक जतने लगी। मामला सोशल मीडिया से होता हुआ मुख्यधारा मीडिया तक पहुंचा तो पुलिस और प्रशासन तुरंत सक्रिय हुए।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 30 November 2025, 5:41 PM IST