Video: रायबरेली में हुआ यादगार कार्यक्रम, नेताजी की विचारधारा को किया गया याद

रायबरेली में कमला फाउंडेशन की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित की गई और नेताजी की मौत की न्यायिक जांच की मांग उठाई गई।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 24 January 2026, 1:12 PM IST

Raebareli: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती कमला फाउंडेशन के तत्वावधान में धुन्नी सिंह नगर, जहानाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र में मनाई गई। कार्यक्रम में नागरिकों और समाजसेवियों ने नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने सभा की अध्यक्षता की। उन्होंने नेताजी की असमय मौत की न्यायिक जांच की मांग दोहराई और भाजपा द्वारा सत्ता में आने से पहले किए गए वादों को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि नेताजी की विचारधारा आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भाषणों का आयोजन भी हुआ। युवाओं ने नेताजी के आदर्शों पर आधारित कविताएं और गीत प्रस्तुत किए। लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम के महत्त्व और नेताजी की कुशल नेतृत्व क्षमता को याद किया।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 24 January 2026, 1:12 PM IST