Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। पूर्व सभासद और भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मारहरा दरवाजा निवासी हामिद अली उर्फ पप्पू के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात 11:30 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है। सुबह जब स्थानीय लोग टहलने निकले तो उन्होंने रेलवे ट्रैक के पास खून से लथपथ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्याम नारायण सिंह, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड यूनिट ने पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की।
मौके पर पहुंची टीमों ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस को मौके से कुछ अहम सुराग मिले हैं जिनकी जांच जारी है। SSP श्याम नारायण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला गोली मारकर की गई हत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की पुष्टि और कारण स्पष्ट होंगे।
उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

