Video: रायबरेली में महिलाओं के लिए लर्निंग लाइसेंस शिविर, युवतियों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह

रायबरेली के हरचंदपुर आईडीटीआर सेंटर पर मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिलाओं और लड़कियों के लिए लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित किया गया। युवतियों में लाइसेंस बनवाने को लेकर उत्साह देखा गया। एआरटीओ ने सभी 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं से लाइसेंस बनवाने की अपील की।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 4 October 2025, 4:54 PM IST

Raebareli: मिशन शक्ति फेज 5 के तहत हरचंदपुर क्षेत्र के आईडीटीआर सेंटर पर महिलाओं और लड़कियों के लिए एक विशेष लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन एआरटीओ विभाग ने किया, जिसमें युवतियों ने लर्निंग लाइसेंस बनवाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं और लड़कियों में इस पहल को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

एआरटीओ अरविंद यादव ने सभी 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं से अपील की कि वे जल्द से जल्द लर्निंग लाइसेंस बनवाएं ताकि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन किया जा सके और उन्हें बेहतर ड्राइविंग कौशल हासिल हो। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें सड़क पर सुरक्षित बनाए रखना है।

छात्रा समृद्धि श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के शिविर से महिलाओं को ड्राइविंग सीखने और लाइसेंस लेने में आसानी होती है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलती है। इस तरह के आयोजन से महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित हो रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 4 October 2025, 4:54 PM IST