Video: जानिए कालू सिद्ध बाबा मंदिर में गुड़ की भेली चढ़ाने का किस्सा

उत्तराखंड चारों धामों, सिद्ध पीठों और देवालयों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इन्हीं सिद्ध पीठों में से एक है नैनीताल रोड में कालाढूंगी चौराहे पर स्थित श्री कालू सिद्ध बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 27 July 2025, 3:14 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। यहां देवी देवताओं के आवास स्थल के साथ-साथ ऋषि-मुनियों, महर्षियों की तपोस्थली भी रही है। इन्हीं सिद्ध पीठों में कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के मुख्य चौराहे पर कालू सिद्ध बाबा का प्रसिद्ध मंदिर भी है। इस मंदिर में श्रद्धालुओं का हमेशा तांता लगा रहता है।

हल्द्वानी में कालू सिद्ध बाबा को शहर का रक्षक माना जाता है। उनका मंदिर, श्री कालू सिद्ध बाबा मंदिर, हल्द्वानी के व्यस्त नैनीताल रोड पर कालाढूंगी चौराहे पर स्थित है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता विप्लव भट्ट ने धरातल पर जाकर कालू सिद्ध बाबा मंदिर के बारे में खास बातें जानी।

चौड़ीकरण के कारण कालू बाबा के मंदिर को दूसरी जगह स्थापित किया गया है। कालू बाबा मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां प्रत्येक शनिवार को भक्तों का तांता लगा रहता है।

कालाढूंगी चौराहे पर स्थित मंदिर के पास बरेली, रामपुर, रामनगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा का मुख्य मार्ग है। जिस कारण सड़क पर जाम लगा रहता है।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 27 July 2025, 3:14 PM IST