Video: भीलवाड़ा में सात दिनों में चौथी बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग ने शराब माफियाओं की निकाली हेकड़ी

भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र के कोठारी नदी क्षेत्र में आबकारी विभाग ने अवैध हथकड़ शराब निर्माण के अड्डे पर जोरदार दबिश दी। दो जलती भट्टियां पकड़ी गईं, 1200 लीटर वॉश नष्ट और 35 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई। यह पिछले सात दिनों में चौथी बड़ी कार्रवाई है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 8 November 2025, 4:54 PM IST

Bhilwara: मांडल थाना क्षेत्र के कोठारी नदी इलाके में शनिवार को आबकारी विभाग ने अवैध हथकड़ शराब के बड़े अड्डे पर जोरदार दबिश दी। प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने दो जलती भट्टियों को पकड़ा और मौके पर मौजूद 1200 लीटर वॉश को नष्ट कर दिया। इसके अलावा 35 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिससे इलाके में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया।

आबकारी पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी हाथों-हाथ भागने लगे। कुछ हथकड़ शराब माफिया नदी में कूदकर जंगलों की ओर भाग निकले, लेकिन पुलिस उनकी ठिकानों की पहचान कर रही है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने बताया कि मौके पर भट्टियों से उठता काला धुआं और नदी किनारे फैली बदबू यह स्पष्ट कर रही थी कि यहां लंबे समय से अवैध हथकड़ शराब का कारोबार फल-फूल रहा था। शराब माफियाओं ने नदी के किनारे छुपकर लंबे समय तक यह धंधा चलाया था, लेकिन आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से उनका नेटवर्क पूरी तरह हिल गया है।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 8 November 2025, 4:54 PM IST