विद्यालय में पढ़ाते समय प्रवक्ता को आया ब्रेन स्ट्रोक, जिलाधिकारी के निर्देश पर एयरलिफ्ट; देखें पूरा वीडियो

रुद्रप्रयाग के राजकीय इंटर कॉलेज बीना में कार्यरत प्रवक्ता प्रभाकर थपलियाल को विद्यालय में ब्रेन स्ट्रोक आया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से जिलाधिकारी के निर्देश पर एयर एम्बुलेंस द्वारा एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 January 2026, 6:30 PM IST

Rudraprayag: जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि विकासखंड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बीना में कार्यरत प्रवक्ता श्री प्रभाकर थपलियाल की तबीयत उस समय अचानक गंभीर हो गई, जब वह विद्यालय में अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। जानकारी के अनुसार, उन्हें अचानक ब्रेन स्ट्रोक आया, जिससे उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय प्रशासन और सहकर्मियों ने बिना देरी किए उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया, लेकिन उनकी हालत लगातार नाजुक बनी रही।

रुद्रप्रयाग: जनरल स्टोर में लगी आग, दो वाहन भी जले, मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री प्रतीक जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था के निर्देश दिए। जिला प्रशासन की त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही से कम समय में एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई। इसके बाद श्री प्रभाकर थपलियाल को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका उन्नत उपचार जारी है।

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 23 January 2026, 6:30 PM IST