VIDEO: तुर्कमान गेट में पत्थरबाजी से मचा हड़कंप, भारी पुलिस बल तैनात

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हुई पत्थरबाजी के बाद तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने मौके पर पहुँचकर पूरी स्थिति का जायज़ा लिया। भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच इलाके में शांति बनाए रखने की कोशिश जारी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 7 January 2026, 4:56 PM IST

Delhi: दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में शामिल तुर्कमान गेट एक बार फिर सुर्खियों में है। बीते दिनों यहाँ की तंग और घनी आबादी वाली गलियों में अचानक हुई पत्थरबाजी ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मौके पर पहुँची और उन गलियों का जायज़ा लिया जहाँ यह पूरी घटना घटी। स्थानीय लोगों में रोष है और डर का माहौल अब भी कायम है।

किस गलियों में हुई पत्थरबाजी

पत्थरबाजी की यह घटना तुर्कमान गेट की उन गलियों में हुई जो मस्जिद से सटी हुई हैं। ये गलियां बेहद संकरी हैं, जहाँ आमतौर पर स्कूटी, बाइक और ठेले खड़े रहते हैं। घटना के बाद कई दोपहिया वाहन और सामान क्षतिग्रस्त पाया गया। लोगों ने अपने घरों के दरवाज़े बंद कर लिए और कई परिवारों ने बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया।

स्थानीय लोगों में डर और गुस्सा

इलाके के निवासियों का कहना है कि अचानक शुरू हुई पत्थरबाजी से अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने तुरंत अपनी दुकानें बंद कर दीं। लोगों में पुलिस प्रशासन को लेकर नाराज़गी भी देखी गई, हालांकि कई लोग पुलिस की त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट भी नज़र आए।

कैसे शुरू हुई पत्थरबाजी?

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले मामूली कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते पत्थरबाजी में बदल गई। कुछ चश्मदीदों का दावा है कि बाहरी लोग भी इसमें शामिल थे। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि दोषियों की पहचान की जा सके।

दिल्ली पुलिस और आरपीएफ की भारी तैनाती

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस और आरपीएफ के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है। मस्जिद से सटी गलियों में अतिरिक्त पुलिस बल की मौजूदगी है। प्रमुख प्रवेश द्वारों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और पूरे इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि किसी भी तरह की दोबारा झड़प न हो।

Location : 
  • Delhi

Published : 
  • 7 January 2026, 4:56 PM IST