Video: सोनभद्र में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला, पति समेत 8 पर मुकदमा दर्ज

सोनभद्र में एक महिला ने पति पर मौखिक तीन तलाक देने, दहेज उत्पीड़न, मारपीट और दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला थाना पुलिस ने पति फैसल अहमद समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने देवर पर छेड़छाड़ और परिवार पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 20 November 2025, 4:36 PM IST

Sonbhadra: सोनभद्र जिले में मौखिक तीन तलाक का गंभीर मामला सामने आया हैअनपरा थाना क्षेत्र की कॉलोनी निवासी पीड़िता आयशा परवीन ने अपने पति फैसल अहमद सहित आठ लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, दूसरी शादी और धमकी देने जैसे संगीन आरोप लगाते हुए महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया है

पीड़िता के अनुसार, 14 जुलाई 2022 को उसका निकाह फैसल अहमद से हुआ थाशादी के बाद से ही उस पर दहेज की मांग का दबाव बढ़ने लगाआरोप है कि पति और ससुराल वालों ने कई बार मारपीट की और मानसिक रूप से प्रताड़ित कियाविरोध करने पर उसे खाना तकदेने की नौबतजाती थीआयशा ने दावा किया कि पति उसे मायके भेजकर कानूनी कार्रवाईकरने की शर्त पर वापस लाने का वादा करता था, परंतु 2-4 महीने बाद उसने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया और अवैध रूप से दूसरी शादी भी कर लीपीड़िता ने देवर शाकिब पर शारीरिक छेड़छाड़ और विरोध करने पर भयावह सजाजान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया हैपीड़िता ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 20 November 2025, 4:36 PM IST