Site icon Hindi Dynamite News

Video: एटा में हैरान कर देने वाला मामला, जिंदा महिला को दस्तावेज़ों में किया मृत घोषित

उत्तर प्रदेश के एटा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 80 वर्षीय जीवित महिला को कागज़ों में मृत घोषित कर उसकी जमीन हड़प ली गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Video: एटा में हैरान कर देने वाला मामला, जिंदा महिला को दस्तावेज़ों में किया मृत घोषित

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 80 वर्षीय जीवित महिला को कागज़ों में मृत घोषित कर उसकी जमीन हड़प ली गई। पीड़ित महिला प्रेमा देवी, गांव जिटौली की निवासी हैं, जो अब अपने परिजनों और दर्जनों ग्रामीणों के साथ कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित धरना स्थल पर बैठकर इंसाफ की गुहार लगा रही हैं।

प्रेमा देवी का आरोप है कि उनके जेठ के दो बेटों ने षड्यंत्र के तहत उन्हें कागज़ों में मृत घोषित कर दिया और उनकी 16 बीघा खेती योग्य जमीन को अपने नाम करा लिया। महिला का कहना है कि उन्होंने न तो मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की कोई अनुमति दी, न ही कोई दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए। यह पूरी प्रक्रिया कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर की गई है।

इस गंभीर आरोप के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन भी सकते में है। एक जीवित महिला को सरकारी रिकॉर्ड में मृत दिखाकर जमीन हड़पने का यह मामला प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।

Exit mobile version