Dehradun: विकासनगर क्षेत्र की शेरपुर पंचायत सीट से चुनाव लड़ीं प्रत्याशी रूपाली ने चुनाव परिणाम में धांधली का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह लगभग 1200 वोटों से आगे चल रही थीं और प्रशासन द्वारा उनकी जीत की घोषणा भी की गई थी। लेकिन बाद में अचानक परिणाम बदलकर उन्हें हारता हुआ घोषित कर दिया गया।
रूपाली ने निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर उनकी जीत को हार में बदला गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मतगणना के दौरान उन्हें लगातार बढ़त मिल रही थी और सभी मौजूद लोगों को उनकी जीत तय लग रही थी। रूपाली ने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजाक है और पूरी चुनाव प्रक्रिया को संदेह के घेरे में ला देता है।
रूपाली ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला, तो वे कानूनी कार्रवाई का रास्ता अपनाएंगी। इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।