Site icon Hindi Dynamite News

Video: रामनगर रामलीला में कलाकारों ने किया सीता स्वयंवर का सुंदर कार्यक्रम, आप भी देखिए

रामनगर में आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के शुभारंभ के मौके पर सीता स्वयंवर का खूबसूरत मंचन किया गया। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भगवान राम के आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Video: रामनगर रामलीला में कलाकारों ने किया सीता स्वयंवर का सुंदर कार्यक्रम, आप भी देखिए

Ramnagar: आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज द्वारा सीता स्वयंवर, रावण-बाणासुर संवाद और परशुराम-लक्ष्मण संवाद की सुंदर लीला का कार्यक्रम किया गया। स्थानीय कलाकारों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में न सिर्फ धार्मिकता की झलक देखने को मिली, बल्कि कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से संस्कृति और परंपराओं को बचाने का भी संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने रामलीला के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि राम के आदर्शों को जीवन में उतारना हम सबकी जिम्मेदारी है। साथ ही, उन्होंने आयोजकों को हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिया।

विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मदन जोशी ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और धर्म के प्रति एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाने और प्रचारित करने के लिए हमेशा एकजुट रहना होगा। रामलीला के मंचन में सीता स्वयंवर का दृश्य दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा, जहां कलाकारों ने भगवान राम और माता सीता के विवाह के रोमांचक क्षणों को जीवंत किया। इस आयोजन ने न केवल धार्मिकता का संदेश दिया बल्कि संस्कृति के संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया।

रामनगर में हुई ऐसी रामलीला, जिसने मोह लिया सबका मन… विधायक ने किया खास शुभारंभ

Exit mobile version