Video: नए साल पर ट्रैफिक पुलिस सख्त, ड्रंक एंड ड्राइव पर होगा बड़ा एक्शन

नव वर्ष के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीड और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रमुख चौराहों पर हाई-टेक जांच की जाएगी।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 25 December 2025, 2:48 PM IST

Lucknow: नव वर्ष के अवसर पर सड़क हादसों को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शहर के प्रमुख चौराहों, हाईवे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के जरूरी दस्तावेजों की सख्ती से जांच की जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नव वर्ष के जश्न में लापरवाही से वाहन चलाने के मामलों में हर साल बढ़ोतरी देखी जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। ब्रेथ एनालाइजर और अन्य हाई-टेक उपकरणों की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की मौके पर ही जांच की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा तेज गति से मोटरसाइकिल या कार चलाने, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने और सीट बेल्ट न लगाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस की विशेष टीमें रात के समय पेट्रोलिंग करेंगी और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करेंगी।

 

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 25 December 2025, 2:48 PM IST